जौनपुर में बदमाशों ने किया बाबा रामदास को अगवा

जौनपुर में बदमाशों ने किया बाबा रामदास को अगवा


सिकरारा थानाक्षेत्र समसपुर खपरहा गांव में स्थित एक आश्रम से बदमाशों ने बाबा रामदास को अगवा कर लिया। घटना शनिवार रात की है। रविवार को पुलिस केस दर्जकर कार्रवाई में जुटी थी। इसी बीच प्रतापगढ़ में बाबा के लहूलुहान मिलने की सूचना मिली। फिलहाल बाबा को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में भती कराया गया है।


खपरहा गांव में दुर्गा माता के मंदिर पर बाबा रामदास बाल्यकाल से ही रह रहे हैं। ग्रामीण जयप्रकाश सिंह, भानुप्रताप सिंह ने बताया की रविवार रात एक बोलेरो आई थी। सुबह गांव के लोग जब कुटी पर पहुंचे तो बाबा वहां से नदारद थे। बाबा बाबा रामदास के सेवक समसपुर निवासी राधेश्याम पुत्र सोनई ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार रात दस बजे बाबा रामदास को भोजन कराके अपने घर चला गया। दूसरे दिन सुबह सात बजे मंदिर पहुंचा तो बाबा मंदिर में नहीं मिले। बताया कि ढेमा बदलापुर के सन्तोष सिंह पुत्र जगदीश सिंह, उनकी पत्नी रागिनी सिंह व सन्तोष के भाई संदीप सिंह से बाबा का पैसों का लेनदेन था। आशंका जाहिर की कि उपरोक्त लोग चारपहिया वाहन से बाबा का अपहरण कर ले गए हैं। थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटे थे। पुलिस ने आरोपियों के यहां दबिश दी। रविवार शाम अपहृत बाबा रामदास लहूलुहान अवस्था में प्रतापगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मिले हैं। थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुजारी के सेवक राधेश्याम की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के यहां दबिश डालकर लोकेशन के आधार तलाश में जुटे थे। इसी बीच बाबा लहूलुहान अवस्था में मिले। उन्हें प्रयागराज इलाज के लिए भेजा गया है।