कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच

कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच


थाना क्षेत्र के खेमापुर (आशापुर) गांव में राजेश पाल की अध्यक्षता में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपद के पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए।


खेमापुर गांव में आयोजित कुश्ती दंगल में गोलू पहलवान गोरखपुर ने संजू पहलवान को पराजित किया। महिला पहलवान रूबी ज्ञानपुर भदोही ने अंजू पहलवान वाराणसी को पटकनी दी। कुश्ती दंगल कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री अजित सिंह पाल ने किया। हालांकि 12 बजे होने वाला उद्घाटन मंत्री के विलम्ब से आने के कारण शाम चार बजे हो सका। मंत्री श्री पाल ने कहा कि कहा कि खेलकूद और कुश्ती समाज में सद्भाव का संदेश देती है। कार्यक्रम का संचालन झूरी पाल ने किया। इस मौके पर कृषि अधिकारी जय प्रकाश गुप्ता, लालजी प्रजापति, शम्भूनाथ तिवारी, सिन्टू मिश्रा, नितेश सिंह अन्य रहे।