सदन में उठाएंगे ईओ की तानाशाही का मुद्दा: पारसनाथ
पूर्व मंत्री व सपा विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि नगर पालिका परिषद जौनपुर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले ईओ को अब इस जिले में नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ी तो में खुद यहां धरने पर बैठूंगा। इस दौरान जो भी विवाद बढ़ेगा, उसके लिए खुद ईओ को जिम्मेदार माना जाएगा।
वह गुरुवार को पालिका परिषद में चल रहे सभासदों के क्रमिक अनशन स्थल पर भारी लाव लश्कर के साथ पहुंच गए। इस दौरान उपस्थित सभासदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभासदों के साथ किए जा रहे भेदभाव और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे का मुद्दा मैं खुद सदन में उठाऊंगा। क्योंकि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को धरना प्रदर्शन करने का अधिकार है। सपा के कद्दावर नेता पारसनाथ यादव ने कहा कि ईओ राज किशोर प्रसाद में तनिक भी मानवीयता होती तो वह जिले से खुद अपना स्थानांतरण करा कर चले जाते। लेकिन वह नहीं जा रहे हैं तो अब उन्हें इस जिले से हटाने के लिए हमने संकल्प उठाया है। इसके पहले क्रमिक अनशन पर बैठे सभासद सतीश सिंह त्यागी, नन्दलाल यादव और सभासद डा. हसीन बबलू का माल्यार्पण करके उन्होंने हौसला बढ़ाया। कहा कि जिन सभासदों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है उसे एक दिन वापस लिया जायेगा। नहीं तो क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदल दिया जायेगा। धरने को संबोधित करते हुए सभासद डा. हसीन बबलू, श्रीमती रेनू पाठक, जगदीश मौर्य गप्पू, डा. रामसूरत मौर्य, संतोष मौर्य ने कहा कि हम लोगों के खिलाफ चाहे जो भी सख्ती की जाए लेकिन क्रमिक अनशन को समाप्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर सभासद दीपक जायसवाल, शिव कुमार मौर्य, कृष्णा यादव, बिन्दू यादव, बसन्त लाल प्रजापति, मनोज कुशवाहा अन्य मौजूद रहे।