UPPSC PCS prelims 2019: चेयमैन से मिले दृष्टिबाधित छात्र, की ये मांग

UPPSC PCS prelims 2019: चेयमैन से मिले दृष्टिबाधित छात्र, की ये मांग


 


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने बुधवार को प्रतियोगी छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। राष्ट्रीय दृष्टिबाधित छात्रावास में रहने वाले इन दिव्यांग प्रतियोगी छात्रों ने अध्यक्ष से पीसीएस प्री 2019 सहित अन्य परीक्षाओं में उनकी मदद के लिए सहायक तथा 20 मिनट अतिरिक्त समय देने के साथ ही प्रश्न पुस्तिका का फांट बड़ा करने की मांग की।


आदित्य तिवारी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, रेलवे बोर्ड सहित अन्य भर्ती संस्थाओं की परीक्षा में दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों को यह सभी सहूलियतें मिलती हैं। लेकिन लोक सेवा आयोग में शासनादेश का हवाला देते हुए इन सभी सुविधा से वंचित किया जा रहा है। वार्ता में शामिल रहे दृष्टिबाधित छात्रों का कहना है कि अध्यक्ष ने उनकी समस्या को गौर से सुना और पीसीएस प्री 2019 से पूर्व इस पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।


आयोग के उप सचिव एवं मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष से गोरखपुर, गोंडा, आजमगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, लखनऊ के साथ ही हरिद्वार और नई दिल्ली से आए प्रतियोगियों ने मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। इनकी समस्याएं पीसीएस जे 2016, स्टाफ नर्स एवं डेंटल सर्जन परीक्षा से संबंधित थीं, जिसका अध्यक्ष ने समाधान किया। कुछ अभ्यर्थियों ने एपीएस 2013 परीक्षा का कम्प्यूटर टेस्ट शीघ्र कराने की मांग भी रखी। अध्यक्ष ने परीक्षा जल्द कराने का आश्वासन दिया है।