मां शीतला धाम में 12 जोड़ों ने लिये फेरे
चौकिया धाम मां शीतला मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिक शृंगार महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया। महोत्सव कार्यक्रम के तहत पहले दिन में 12 जोड़ों की शादी हुई। इनमें 10 हिन्दू जोड़ों ने फेरे लिये जबकि दो मुस्लिम दूल्हों ने निकाह किया। शाम को भजन संन्ध्या का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देररात्रि तक चलता रहा।
चौकिया धाम में सामूहिक विवाह कन्यादान का आयोजन किया गया। इसमें जनपद व आसपास जिले के लोग शामिल हुए। जेहरा फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम हुआ। आयोजक आशीष माली ने बताया कि कार्यक्रम में10 जोड़े हिन्दू धर्म रीति से शादी रचायी। इन जोड़ों को कन्यादान समिति की ओर से भेंट देकर वर वधू को भोजन प्रसाद कराया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के तमाम सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के लोगों ने सहयोग किया। इस मौके पर उपस्थित राजेश साहू (राजू), अविनाश सन्नी योग्रेंद प्रताप सिंह उर्फ टाईगर अमर जोहरी स्वामी, अंकुर पाठक, रिंकू सिंह आनंद यादव सूरज सोनी नवीन सिंह (झबलू) कोस्तुभ मौर्य, सुनील शास्त्री, सुजीत मौर्या चंदू यादव (प्रधान )अन्य मौजूद रहे।