मनमाने बिल से गुस्साए ग्रामीणों ने उपकेंद्र का किया घेराव
बेलसडी गांव के 50 से अधिक उपभोक्ता गुरुवार को सिकरारा विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर विभाग पर मनमाने तरीके से बिल भेजने का आरोप लगाते हुए उपकेंद्र का घेराव किया। उपकेंद्र पर जिम्मेदार अधिकारी न मिलने पर सिकरारा चौराहे पर स्थित सपा कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव से शिकायत करते हुए निराकरण करवाने की गुहार लगाई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने फौरन अवर अभियन्ता रामा सिंह से फोनकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। शीघ्र निराकरण की बात कही जिस पर अवरअभियन्ता ने चार दिन में सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिए। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों का आरोप था कि बस्ती में पांच वर्ष पूर्व विद्युत कनेक्शन हेतु खम्भा लगा लेकिन तार नही लगा था उसके दो वर्ष बाद तार दौड़ाया गया लेकिन किसी भी उपभोक्ताओं के घर कनेक्शन नही दिया गया अलबत्ता मीटर सबके घर लगा दिया गया। कनेक्शन पांच माह पूर्व जोड़ा गया जबकि बिल डेढ़ साल का आया है। गांव के दिलीप कुमार विश्वकर्मा, मनोज बेनवंशी,अच्छेलाल,भोलानाथ प्रजापति,इंद्रजीत गौड़,नसीम, चितबहाल बेनवंशी, प्रभावती देवी, मकतुला देवी, शहनाज, रेखा आसमा, लक्ष्मी, चिन्ता, मीनू, उर्मिला भारत कन्नौजिया आदि उपभोक्ता उपस्थित रहे।