वेतन विसंगतियों के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना

वेतन विसंगतियों के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना


क्षेत्र के बयालसी महाविद्यालय में गुरुवार के दिन वेतन विसंगतियों को लेकर स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षकों ने विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया। स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाक्टर चन्द्रभूषण त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इससे कक्षाओं का संचालन बाधित रहा। आरोप है कि बार बार पत्रक देने के वावजूद प्राचार्य और प्रबंधन की ओर से शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों ने अपनी मांगों को पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने का भी ऐलान किया है। उधर स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. प्रभाकर सिंह ने धरना को उचित बताते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर महामंत्री डा. राकेश कुमार गुप्ता सन्दीप कुमार चौरसिया डाक्टर जय सिंह, डा सीमा सिंह आदि उपस्थित रहे।