घोड़े-हाथी के साथ निकाली गई भव्य शिव बारात

घोड़े-हाथी के साथ निकाली गई भव्य शिव बारात









महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को जिले भर में जगह-जगह हाथी, घोड़े, रथ, बैंडबाजा के साथ सजी शिव बारात निकाली गई। बारात में शामिल शिव भक्तों ने जमकर डांस किया और हर हर महादेव का उद्घोष किया। शिव बारातियों का लोगों ने मिश्राम्बु, शरबत पिलाकर स्वागत किया। साथ ही रंग व गुलाल, पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा की गयी। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस तैनात रही।


शहर में श्री शंकर संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में जिला अस्पताल स्थित शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गई। बारात रासमंडल तक जाकर पुन: वापस शिव मंदिर पर पहुंची। जहां समापन हुआ। इस मौके पर अशोक कुमार रावत, रमेश चन्द्र रावत, फूलचन्द मौर्य, सुभाष झंकार, कौशल त्रिपाठी, नितिन मिश्र, संजय त्रिपाठी, शिराम साहू, अतुल कुमार रावत, मनीष वर्मा, अजय रावत, आशुतोष पाठक समेत भारी संख्या में श्रद्धालु रहे। प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विद्यालय ओम शक्ति भवन रुहट्टा से शिव बारात निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।


हिसं मड़ियाहूं के अनुसार प्राचीन कांवरिया संघ सेवा महासमिति की ओर से गाजेबाजे के साथ शिव बारात निकाली गई। विभिन्न झांकियों व हाथी, घोड़े, गदहे, खच्चर, बैल, गाय, ऊंट के साथ बारात स्वामी विवेकानन्द कॉलेज स्थित शिव मंदिर से चलकर नगर भ्रमण करते शाम 7.30 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर रामलीला मैदान गोला बाजार में समाप्त हुई। नगर में जगह-जगह बारातियों को ठंढई व शरबत पिलाया गया। रंग व गुलाल, पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा की गयीं। सुरक्षा के लिए पुलिस चौकस रही। कांवरिया संघ के अध्यक्ष श्याम बाबू सेठ, महामंत्री माताप्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष निगम, प्रबंधक बच्चा रावत, व्यवस्थापक रूपेष मौर्या, अरुण पटेल, दीपक मौर्या, टप्पू पाठक, मिथिलेश पान्डेय, गुड्डू आका, संयोजक सुरेश निगम, मुन्ना चौरसिया, आनन्द मिश्रा, इरफान कुरैशी, डा.असगर अली, रत्नेश विश्वकर्मा, इमतियाज हाशमी अन्य रहे।


हिसं रामनगर के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व महादेव सेवा समिति भवानीगंज के तत्वावधान में हथेराडीह शिवालय से गौरीशंकर धाम तक गाजे बाजे, घोड़े हाथी के साथ शिव बारात निकाली गई। बारात की अगुवाई प्रधान आशुतोष तिवारी ने किया। बारात देखने हजारों की संख्या में शिव भक्त उमड़े। रथ पर सवार भगवान शिव को दूल्हे के रूप में देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखा। बारात में विमल दुबे, संजय तिवारी, मालवीय मिश्रा, सिंटू मिश्रा, अनूप दुबे, आशीष शुक्ला, नीलेश पांडेय, मनोज पांडेय, पप्पू पांडेय अन्य रहे।